देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड देवीपुर बाजार में यूरेका ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर देवीपुर में हर साल की भांति इस साल भी बड़ी धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाया गया है बसंत पंचमी में सरस्वती माँ की पूजा पुरी विधि विधान से यूरेका ट्यूटोरियल कोचिंग के निर्देशक कुमोद चौधरी व हजारों की संख्या में छात्र छात्राए मां सरस्वती पूजा विधि विधान से पंडित जी के साथ की । निर्देशक कुमोद चौधरी ने बताया कि आज वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा। हिंदू धर्म में वसंत पंचमी का खास महत्व है। मान्यता है कि वसंत पंचमी के दिन ही माता सरस्वती का अवतरण हुआ था। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया जाता है. यह त्यौहार ज्ञान व विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित होता है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने से मनुष्य को सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है. विद्यार्थियों की शिक्षा में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.वैदिक धर्म ग्रंथों के आधार पर प्रत्येक व्रत और त्योहार का अपना विशेष महत्व है। ऐसा ही त्योहार है वसंत पंचमी। वसंत पंचमी का पर्व माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों के लिए इस दिन का विशेष महत्व है। वसंत पंचमी के दिन से ही वसंत ऋतु का भी आगमन होता है। वसंत ऋतु को सभी छह ऋतुओं में ऋतुराज के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि वसंत पंचमी के दिन ही माता सरस्वती का अवतरण हुआ था।
Posted inJharkhand