जलवायु परिवर्तन का असर साफ दिख रहा है। पिछले साल जून के बाद यह लगातार आठवां महीना है जब रिकॉर्ड टूटा है। इस साल दुनिया ने सबसे गर्म जनवरी का अनुभव किया। पहली बार वैश्विक तापमान पूरे 12 महीने की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहमत वार्मिंग सीमा को पार कर गया है।
दिल्ली – जनवरी ने तोड़ा पिछले 12 महीने का रिकॉर्ड औसत वैश्विक तापमान 1.5 डिग्री से ऊपर पहुंचा I
