लाल सागर में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं और अस्थिर भूराजनीतिक माहौल के बीच भारत 19 फरवरी से विशाखापत्तनम में मेगा नौसैनिक युद्धाभ्यास “मिलन” की मेजबानी करेगा। इस युद्धाभ्यास में 50 देशों की नौसेनाओं के शामिल होने की संभावना है। मिलन द्विवार्षिक बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास है। यह 1995 में भारत की “लुक ईस्ट” की नीति के तहत इंडोनेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका और थाईलैंड की भागीदारी के साथ शुरू हुआ था।
Posted inNational