पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर पानागढ़ ओधोगिक क्षेत्र में राज्य के स्वामित्व वाली तेल कंपनी के बॉटलिंग प्लांट परिसर में श्रमिकों की भर्ती को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इस घटना से इलाके में तनाव पसर गया। बिगड़ती स्थिति को बुदबुद थाने की भाड़ी पुलिस बल मौके पर पहुंच संभाला। जानकारी के अनुसार नए ठेकेदार को बॉटलिंग प्लांट का काम दिया गया है। बाहरी श्रमिकों से काम शुरू कराने की प्रक्रिया शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो तृणमूल के दूसरे गुट से झड़प शुरू हो गयी. दोनों गुटों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इलाके में कई युवा बेरोजगार हैं, उन्हें काम नहीं मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर ठेका कंपनी स्थानीय श्रमिक संगठन को सूचित किये बगैर बाहरी लोगों से काम शुरू कराना चाहती है. जिसके कारण यह घटना हुई।
Posted inWEST BENGAL