देवघर – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंटर स्टेट पुलिस के अधिकारियों की बैठक…………

देवघर – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंटर स्टेट पुलिस के अधिकारियों की बैठक…………

देवघर-लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय परिसदन के सभागार में इंटर स्टेट पुलिस के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित किया गया।बैठक में मुख्य रूप से भागलपुर के साथ साथ संथाल परगना के डीआईजी सहित देवघर के अलावे सम्बंधित जिलों के एसपी मौजूद रहे।बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव के दौरान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के अलावे सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष नजर रखना था ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।वेहतर सुरक्षा ब्यवस्था कायम रखने को लेकर भी रणनीति बनाई गई।मौके पर दुमका डीआईजी संजीव कुमार ने बताया कि काफ़ी बेहतर ढंग से यह बैठक हुई है।इंटरस्टेट के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित किया गया और यह निर्णय लिया गया कि आगामी दस तारीख को सभी जिलों को एसडीपीओ और एसएचओ की एक बैठक की जाएगी।वहीं भागलपुर रेंज के डीआईजी विवेकानंद ने कहा कि सभी वॉन्टेडो की गिरफ्तारी के साथ अराजक माहौल उतपन्न करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा।इसके अलावे वाहनों की आवाजाहि पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों तरफ़ के जिलों के पुलिस में वेहतर समन्वय स्थापित हो और मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें इन्हीं सभी चीजों को लेकर बैठक आयोजित की गई थी।बैठक के दौरान मौके पर सीमावर्ती जिलों के सभी वरीय पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *