कारों की दुनिया तेजी से बदल रही है, दुनिया भर की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां लगातार एडवांस तकनीकी और फीचर्स पर काम कर रही है, ताकि मोबिलिटी को सुगम बनाया जा सके।लेकिन बीते दिनों अमेरिका की सड़क पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने अमेरिकी सरकार के लिए एक अलार्म का काम किया।दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति अपनी आंखों पर Apple VR Headset पहने हुए टेस्ला की साइबर ट्रक चला रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि, उक्त व्यक्ति Tesla की नई साइबर ट्रक को चला रहा है।इस दौरान उसने अपने आंखों पर एप्पल का वीआर (वर्चुअल रियल्टी) हेडसेट पहना हुआ है और हाथों से कुछ इशारे कर रहा है।इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हडकंप मच गया और लोग सड़क पर चलने वाले दूसरों वाहन चालकों और पैदल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाने लगें।
Posted inNational