उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो समाजवादी पार्टी से घोषित लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य की जनसभा का है।जनसभा के दौरान सभा में मौजूद एक युवक जय श्री राम का नारा लगा रहा है।इस पर सपा प्रत्याशी और सभा को संबोधित करने वाला नेता उस शख्स को सभा से बाहर भागने की बात कह रहे हैं। दरअसल, फर्रूखाबाद लोकसभा से घोषित समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य की बीते रात कम्पिल क्षेत्र में एक जनसभा हुई थी।जन सभा के दौरान मौजूद भीड़ से एक युवक जय श्री राम के नारे लगा रहा था।युवक के नारे लगाते ही मंच से उस युवक को पहले चुप रहने की हिदायत दी गई।लेकिन उसके फिर से नारे लगाने पर उस युवक को मंच से बाहर भगाने की बात कही गई।
Posted inNational
फर्रूखाबाद – सपा लोकसभा प्रत्याशी की जनसभा में लगे जय श्रीराम के नारे, फिर असलहाधारी युवक..
