उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद आखिर कुदरत मेहरबान हो गई।पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है।पर्यटकों के लिए ये जितना सुखद अहसास होता है, उससे भी कहीं ज्यादा स्थानीय लोगों को दिक्कतें पेश आती हैं।बर्फबारी की ऐसी ही परेशानी का सामना सीमांत विकास खंड मोरी में एक बारात को करना पड़ा।हालांकि, लोगों ने इस बारात को यादगार बना दिया। दरअसल, उत्तरकाशी जिले में ब्लॉक मोरी के हड़वाडी गांव की एक बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।ये वीडियो 31 जनवरी का बताया जा रहा है।मोरी में के हड़वाड़ी गांव से नवीन चौहान की बारात निकली थी। बर्फबारी के बीच वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी।
Posted inNational