फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में मैक्रों के हालिया भारत दौरे की झलकियां दिखाई गई हैं। मैक्रों ने कहा कि फ्रांस भारत में अधिक से अधिक निवेश करना चाहता है। भारत की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बदलती दुनिया में भारत अग्रिम पंक्ति में रहने वाला है। मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर भारत आए थे। राष्ट्रपति मैक्रों ने एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, भारत लोकतांत्रिक, जनसांख्यिकी, आर्थिक और तकनीकी शक्ति है।
Posted inNational