दक्षिण चीन सागर के अधिकांश हिस्से पर बीजिंग का दावा है. यह इलाका कई देशों के साथ चीन के विवाद की वजह है. क्षेत्रीय संप्रभुता को लेकर ताइवान, वियतनाम, ब्रुनेई, इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपींस का चीन से पंगा है. ये सारे देश इस समुद्र के अलग-अलग हिस्सों पर अपना हक जताते हैं. चीनी PLA नेवी की दादागिरी को रोकने के लिए वियतनाम और इंडोनेशिया ने तो पनडुब्बी कार्यक्रम चला रखा है. अब फिलीपींस भी चीन से सीधी टक्कर के मूड में है. फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने मिलिट्री के मॉडर्नाइजेशन के तीसरे चरण को मंजूरी दे दी है. इसके तहत, फिलीपींस अपनी पहली पनडुब्बी खरीदेगा. मॉडर्नाइजेशन के तीसरे चरण का फोकस आंतरिक नहीं, बाहरी सुरक्षा पर होगा.
Posted inNational