सोशल मीडिया सेंसेशन इस महिला का फूड स्टॉल पुलिस ने बंद करा दिया था।वो लोगों के बीच ‘Kumari aunty’ के नाम से फेमस हैं।कुमारी आंटी हैदराबाद में चावल और चिकन, मटन की दुकान चलाती हैं।वो पिछले दो महीनों में वायरल हो गईं और लोग बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा होने लगे थे।जिसकी वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम लगने लगा। इसी वजह से पुलिस ने उनका फूड स्टॉल बंद करवा दिया।जबकि आसपास वाली दुकानों के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।ऐसा कहा जा रहा है कि महिला को सोशल मीडिया पर मशहूर होने की सजा मिली है। लोग पुलिस की इस कार्रवाई की काफी आलचोना कर रहे हैं।इस मामले ने जब सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा तो खुद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी उनकी मदद के लिए आगे आए। उन्होंने डीजीपी और शहरी विकास मंत्रालय से अपने फैसले को पलटने का आग्रह किया है।हैदराबाद के माधापुर में रैदुराम ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिज जाम से राहत के लिए मंगलवार को उनका स्टॉल बंद करा दिया था और कुमारी आंटी से इसे कहीं और शिफ्ट करने को कहा।
Posted inNational