उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है।जहां कुछ लड़के कार में बैठकर हरियाणवी गाने पर अवैध पिस्तौल के साथ Reel बना रहे हैं।वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। यह वीडियो थाना जनकपुरी के जनता रोड का बताया जा रहा है।कार में बैठ चार लड़के हरियाणवी गाने विक्ट्री साइन बनाकर और तमंचा हाथ में लेकर एन्जॉय कर रहे हैं।कार में ‘तेरे यार ने जो टच कर दे…’ गाना बज रहा है।
Posted inNational
सहारनपुर – तेरे यार ने जो टच कर दे गाना और हाथ में तमंचा लेकर बनाई Insta Reel फिर पुलिस ने सिखाया…
