दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नियमित जमानत के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने अपनी पत्नी से हर हफ्ते मिलने के लिए दो दिन की कस्टडी पैरोल भी मांगी है। कोर्ट ने सिसोदिया की अर्ज़ी पर ईडी को नोटिस जारी कर इस पर एजेंसी से जवाब मांगा है। इस मामले में अगली सुनवाई दो फरवरी को होगी। बता दें कि सिसोदिया ने पत्नी सीमा से मुलाकात पिछले साल 11 नवंबर को की थी। कोर्ट से उन्हें मिलने के लिए छह घंटे की अनुमति दी थी। मुलाकात के बाद वह फिर से तिहाड़ जेल चले गए थे। उनकी पत्नी मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं।