पलामू।पंडवा प्रखंड अंतर्गत सामाजिक कार्यकर्ता राणा सिंह चौहान ने अबुआ आवास में चल रहे गड़बड़ी को उजागर करते हुए कहा कि अबुआ आवास मात्र एक छलावा है।जिओ टैग हेतु टीम के गठन से लेकर सूची को प्राथमिकता देने तक सभी जगह भरपूर गड़बड़ी पाई गई है।प्राथमिकता देने के बाद जो सूची तैयार हुई है उस सूची में ऐसे व्यक्ति सूत्रों के मुताबिक पाए गए जिनके घर मे पी एम आवास मिल चुका है वही पर दूसरी ओर ऐसा व्यक्ति जो जिसके पास कच्चा मकान है और पैतृक संपत्ति एक काठा जमीन नही है उसको सूची में तीन सौ पार रखा गया है।साथ ही साथ राणा सिंह चौहान ने कहा कि सूची में कटेगरी में भी बहुत बड़ी गड़बड़ी हुई है जो जाती ओ बी सी में है वह जनरल में कर दिए गए है।
Posted inJharkhand
पलामू – अबुआ आवास भी भ्रष्टाचार के चढ़ी भेंट:- राणा सिंह चौहान।
