मंण्डल कमिशन लागु कर पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने 27 विधानसभा की सायकल यात्रा पर निकले सुरज यादव भाटापारा पहुंचे जिनका अभा यदुवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में भाटाापारा बस स्टैण्ड चौंक में भव्य स्वागत किया गया जिसमें सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु भी मौजुद रहे । वही सायकल यात्रा सदर बाजार , जय स्तंभ चौंक , कांग्रेस भवन , रेल्वे स्टेशन , पटपर चौंक होते हुए यदु धर्मशाला पहुंचा जहाँ रात्रि व श्राम पश्चात रायपुर के लिए रवाना होंगे वहीं बब्बु होटल के पास सभा को संबोधित करते हुए अभा यदुवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए बताया की किस प्रकार पिछड़ा वर्ग का मुख्यमंत्री होकर भी एक वर्ग को दुसरे से लड़ाने का काम सरकार कर रही हैं। सरकार बनते ही पिछड़ो को खुश करने 27 प्रतिशत आरक्षण लागु किया गया लेकिन इधर सामान्य वर्ग के ब्राह्मण कुणाल शुक्ला के हाथो कोर्ट में सरकार के फैसले को याचिका लगाकर बदलवा कर रद्द करवा दिया और पिछड़ो को ये बोल रहा हैं की हमारी सरकार ने तो लागु किया था लेकिन हाई कोर्ट ने उसे बदल दिया इसमें हम क्या कर सकते हैं । जबकी कुछ दिन बाद कुणाल शुक्ला को कबिर शोध पिठ से मंत्री दर्जा दे दिया । उन्होंने कहा की हमें ब्राह्मण समाज या सामान्य वर्ग से कोई शिकायत नहीं लेकिन मुख्यमंत्री ने दोहरा चरित्र दिखा कर पिछड़ा वर्ग का अपमान किया हैं। यह बर्दाश्त से बाहर हैं पुरे 27 विधानसभा क्षेत्र में घुमकर हम जनता को इस दोगली निति को बताएगे । इस दौरान सर्व यादव समाज एवं सर्व समाज महासंघ के लोग भारी संख्या में मौजुद थे जिसमें प्रमुख रूप से सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु , अभा यदुवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु , एकता मंच के सुरज यादव , अभा यदुवंशी महासभा प्रदेश महासचिव भीखम यदु , वं सर्व समाज के लोग मौजुद थे
Posted inUncategorized