तराना गौरीकुंड के नाम से अति प्राचीन तिलकेश्वर मंदिर स्थित है। यहां के गौरीकुंड में इन दिनों अधिक से अधिक संख्या में नगर के युवा एवं समाजसेवी जनप्रतिनिधि सभी तैरने का आनंद ले रहे हैं। वही नगर की ऐतिहासिक धरोहर श्री तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर के स्वामित्व एवं नियंत्रण में है तथा गौरीकुंड (चोपड़ा) का स्नान समय भी निर्धारित है। बता दे की ब्रह्म मुहूर्त से दोपहर 12:00 बजे तक स्नान की अनुमति प्रदान की जाती है इसके पश्चात स्नान करना एवं तैरना प्रतिबंध है।
Posted inMadhya Pradesh