कनाडा के सरे में हिंदू समुदाय के लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू समुदाय के लोगों ने मौजूदा कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की और समुदाय के लोगों को मिल रही फिरौती की धमकियों पर भी चिंता जताई। विरोध प्रदर्शन का आयोजन वैदिक हिंदू कल्चरल सोसाइटी ने किया। कनाडा में हाल के समय में हिंदू मंदिरों पर हमले की कई घटनाएं हुईं। वहीं बीती 27 दिसंबर को कनाडा में लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार के बेटे के घर पर फायरिंग की घटना हुई। अब सरे में हिंदू समुदाय के लोगों को फिरौती देने को लेकर धमकियां मिलने की घटनाएं सामने आई हैं। लोगों का कहना है कि ‘इससे समुदाय के लोग डरे हुए हैं।’ लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार का कहना है कि ‘फिरौती को लेकर मिल रहीं धमकियों से पूरा हिंदू समुदाय डरा हुआ है। कई लोगों को धमकी मिली है। मुझे पता चला है कि कई लोगों ने तो धमकी की कॉल आने के बाद पैसा दे भी दिया है।’
Posted inDelhi