बांग्लादेश में आम चुनाव से दो दिन पहले शुक्रवार को देश की राजधानी ढाका में एक यात्री ट्रेन में आगजनी की गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए हैं। यह ट्रेन भारत की सीमा से लगे बंदरगाह शहर बेनापोल से ढाका आ रही थी। अधिकारियों ने बताया कि घटना रात नौ बजे के आसपास हुई, जब ढाका के कमलापुर रेलवे स्टेशन के पास बेनापोल एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगा दी गई। घटनास्थल पर मौजूद अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता शाहजहां शिकदार ने मीडिया को बताया कि अब तक हमें चार शव मिले हैं। तलाशी अभी भी जारी है। वहीं, रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन में लगभग 292 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश भारत से अपने घर लौट रहे थे और रात नौ बजे ढाका के गोपीबाग इलाके में पहुंचते ही उपद्रवियों ने ट्रेन में आग लगा दी।
Posted inNational