दिव्या हत्या कांड में पुलिस आयुक्त के आदेश पर पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन हुआ है। इसमें डीसीपी क्राइम की ओर से सुपरविजन किया जाएगा। एसआईटी में शामिल होने वालों में एसीपी क्राइम, सीआईए सेक्टर 17 के प्रभारी व थाना प्रभारी सेक्टर 14 को शामिल किया गया है। दूसरी ओर 72 घंटे से अधिक समय बीत गया है, लेकिन अभी तक दिव्या के शव का सुराग नहीं लगा है। दिव्या हत्याकांड में फरार चल रहे बलराज गिल और रवि की तलाश में एसआईटी की ओर गठित टीम छापामारी कर रही है। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि दोनों बदमाशों का मोबाइल पटियाला के पास बंद हुआ है। उसके मोबाइल डिटेल व होटल संचालक की ओर से मिलने वाली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम छापा मार रही है। पुलिस की टीम ने होटल मालिक अभिजीत की निशानदेही पर दिल्ली के साउथ एक्टेंशन आवास पर छापामारी। पुलिस की छानबीन के दौरान पता चला है कि नाश्ते में दिव्या ने होटल के रेस्टोरेंट से नूडल्स मंगाया था। पुलिस वहां पर काम करने वाले लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसके साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ हुई है। क्या उनको पांच बजे के आसपास गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी थी। होटल के सामने जो ठेला लगाते थे, वे सब गायब हैं। होटल बंद है। आसपास के लोग सहमे हुए हैं।
Posted inDelhi