दतिया के केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने शिरकत की…बता दे की केंद्रीय महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप कलेक्टर संजय कुमार पहुंचे जहां केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उनका अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया…वही मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे कलेक्टर संजय कुमार ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि बचपन का मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। स्काउंट गाईड के माध्यम से बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से जोड़ा गया है। जिससे वह एक अच्छे इंसान बनने के साथ समाज के प्रति उनके कर्तव्य एवं दायित्वों का बोध कराता है। साथ ही कलेक्टर कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि माँ पीताम्बरा की नगरी में आयोजन की मेजबानी करने का अवसर मिला है… वही इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने आकर्षक गीत-संगीत के कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी जिनहें काफी सराहा गया है।
Posted inMadhya Pradesh