ग्वालियर मध्यप्रदेश
विक्की शर्मा की रिपोर्ट
दबंग व्यक्ति पर जमीन हथियाने का लगा आरोप
निष्पक्ष अधिकारी से जांच कराने की मांग
ग्वालियर शहर के बहोडा़पुर थाना क्षेत्र के शब्द प्रताप आश्रम भूतेश्वर मंदिर के पीछे रहने वाले 4 लोगों ने एक दबंग व्यक्ति पर पुलिस से सांठगांठ कर जमीन हथियाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। वही यहां रहने वाले 4 दलित और पिछडे़ वर्ग के परिवार वालों ने गुरुवार को मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि वे तीन पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं। पूर्व में यह जमीन सिंधिया देवस्थान ट्रस्ट से क्रय की गई थी। वही धर्मेंद्र सिंह रावत और एक अन्य प्रार्थी शंकर सिंह जाटव के पक्ष में कोर्ट ने फैसला दिया था। लेकिन इस जमीन को अब राम निवास शर्मा ने रजिस्टर्ड विक्रय पत्र से सुरेश चतुर्वेदी से खरीदने का दावा किया है ।जबकि सुरेश चतुर्वेदी द्वारा उक्त संपत्ति सिंधिया देवस्थान ट्रस्ट से 23 अक्टूबर 2004 को क्रय करना बताया गया है। रामनिवास शर्मा ने इस मामले में एक परिवाद भी न्यायालय में दायर कर रखा है जो विचाराधीन है। साथ ही दलित और पिछड़े वर्ग के परिवारों का कहना है कि रामनिवास न्यायालयीन प्रक्रिया में उनसे जीत नहीं सका तो उसने पुलिस थाना बहोडा़पुर के साथ अपने चौकीदार के जरिए मिलकर 14 अगस्त को उनके खिलाफ लूट मारपीट और धमकाने का मुकदमा दर्ज करा दिया, जिसकी उन्हें खबर पुलिस द्वारा कोर्ट में चालान पेश करने के बाद लगी । इसी तरह से रामनिवास ने इंदरगंज थाने में भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इन्हीं सब थानों के झूठे प्रकरण के कारण हमारे पिताजी को जेल जाना पड़ा और उनको हार्ड अटैक आ जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई, अब इन परिवारों के सभी लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मामले की किसी निष्पक्ष अधिकारी से जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि भू माफिया के शोषण से उन्हें मुक्त कराया जाये।