जापान के पश्चिमी तट पर आए शक्तिशाली भूकंपों की श्रृंखला के 72 घंटे बाद एक बुजुर्ग को मलबे से जीवित निकाला गया। बचाव प्रयासों के बावजूद, शुक्रवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 94 हो गई, इसके अलावा 222 लोग लापता हैं। जापान के लोगों के साथ खड़ा है भारत: पीएम वहीं, भूकंप पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमिओ किशिदा को गुरुवार को लिखा कि भारत इस अवसर पर जापान और वहां के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। इशिकावा प्रांत के सबसे अधिक प्रभावित शहरों में से एक सुजु में एक ढहे हुए घर में बुधवार को एक वृद्ध व्यक्ति को जीवित पाया गया। बचाव कर्मियों ने जैसे ही उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर निकाला बेटी के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Posted inNational