ईरान में सेना के पूर्व कमांडर कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर बुधवार को भारी भीड़ जमा हुई थी।इसी दौरान वहां सिलसिलेवार दो धमाके हुए, जिसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई।इन धमाकों में 200 से ज्यादा लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।हालांकि किसी देश या संगठन ने अबतक इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। ये धमाके 20 मिनट के अंतराल पर हुए हैं।जैसे ही पहला धमाका हुआ वहां मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई,लेकिन धमाके के बाद लोग अपने-अपने जानने वालों को खोजने लगे।उन्हें लगा कि जो घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाए।इस बीच 20 मिनट के अंतराल पर फिर दूसरा धमाका हुआ, जिसने वहां शवों का ढेर कर दिया।
Posted inNational