दिल्ली – जानिए भारत के किस युद्धपोत और कमांडो ने छुड़ाया Hijack जहाज और भारतीयों को।

दिल्ली – जानिए भारत के किस युद्धपोत और कमांडो ने छुड़ाया Hijack जहाज और भारतीयों को।

सोमालियाई तट पर अपहृत जहाज MV Lila Norfolk को बचान के लिए भारतीय नौसेना (Indian Navy) का खतरनाक युद्धपोत INS Chennai भेजा गया था।इसमें मार्कोस कमांडो (Marcos Commando) सवार थे।आईएनएस कोलकाता क्लास का स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर है।2016 से नौसेना की ताकत बना हुआ है। इस जंगी जहाज का ध्येय वाक्य है शत्रु संहारक।7500 टन डिस्प्लेसमेंट वाले इस जंगी जहाज की लंबाई 535 फीट है।बीम 57 फीट की है।अधिकतम 56 km/hr की गति से चल सकता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *