शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में आवंटित कोल ब्लॉक एरिया में ग्रामीणों के द्वारा विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 1 जनवरी से ही शिकारी पाड़ा थाना क्षेत्र के जमरूपानी , लताकांदर, हुलासडंगाल इत्यादि जगहों पर ग्रामीण सड़कों पर ग्रामीणों ने कथित रूप से बांस बल्ला लगाकर बैरियर लगा दिया एवं आवागमन को सामान्य रूप से बाधित कर दिया। बैरियर में अंकित किया गया था कि इन क्षेत्रों में जनता कर्फ्यू लागू है और कोल कंपनी के वाहनों को बिना अनुमति के आना वर्जित है। इसी परिपेक्ष्य में आज अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर एवं थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा वकार हुसैन पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पहुंचे । विभिन्न स्थानों पर लगे हुए बैरियर एवं अवरोधों को हटाकर ग्रामीण सड़कों को मुक्त किया । इस संबंध में अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा ने बताया कि हमें विभिन्न माध्यमों से जानकारी मिली थी कि कोल ब्लॉक प्रभावित क्षेत्र में कथित रूप से ग्रामीण सड़कों को बाधित किया गया है । हमने इस संबंध में संबंधित ग्राम प्रधानों से टेलिफोनिक बातचीत की कोशिश की एवं क्षेत्र में आकर भी उनका इंतजार किया। तत्पश्चात सड़कों पर लगे बैरियर एवं अवरोधों को हटाकर आवागमन के लिए बहाल किया गया। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन ग्रामीणों के समस्याओं के निदान के लिए हमेशा तत्पर है एवं बातचीत के रास्ते हमेशा खुले हुए हैं।
Posted inJharkhand