झाझा विधानसभा चुनाव क्षेत्र में अब विकास की गाथा लिखने को तैयार है। जहां विकास न होने की गाथा अब नये पिच तैयारी के साथ खेल शुरु हो चला है। वहीं 2024 के लोक सभा चुनाव में पूर्व प्रत्याशी आबिद कौशर के पिच पर कितने नेता खेलने आएगें पता नहीं। अब यूँ कहें कि आबिद कौशर के राजनीतिक पिच-100 ओभर बाली होगी, न की 20 ओभर वाली होगी, क्योकि दो सीजन खेलने वाले वर्तमान सांसद का परफॉर्मेंस अच्छा नही रहा। शायद इस बार इन्हे मोका मिलना मुश्किल हो। वहीं लागातार झाझा विधान सभा क्षेत्र दौरा कर नेताओं की नींद हराम हो चली है। नगर परिषद् में अलाब का व्यवस्था अब तक न हो सका और ना ही गरीबों के बीच कम्बल बांटा जा सका। ऐसे में गैर जिम्मेदार प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी दोनों शामिल हैं। इस कड़कड़ाती ठंड में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी अब तक कुछ नही कर सकें हैं। वहीं आज बुधवार को प्रेस मिडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ पिकनिक मनाकर कर कानन पंचायत के कई गांव तेतेरिया टोला पहाड़पुरा क्षेत्र के कार्यो का जायजा लिया। मौके पर यहां के कई ग्रामीणों में एक ग्रामीण जहांगीर अंसारी ने मिडिया को बताया की आजादी के बाद भी सड़क अपनी बदहाली पर आँसू वहा रही है। बल्कि सड़क निर्माण के लिए न ही अधिकारी, न ही जनप्रतिनधि इच्छुक हैं, क्योंकि शिलान्यास कागजो में सिमट कर रह गई है। वही पूर्व प्रत्याशी आबिद कौशर ने जन सम्पर्क अभियान के दौरान सड़के की बदतर स्थिति देखकर वहां के ग्रामीणों को कहा कि हम जल्द ही सड़क के बारे में आला अधिकारी से बात करगें, जिससे जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू हो सकें।
Posted inBihar