आज दिनांक 3/1/2023 सिंदरी धनबाद मजदूरों एवम आस पास के ग्रामीण समिति के अध्यक्ष जयराम महतो के नेतृत्व में 39 दिनों से धरना दे रहे हैं, 1946_1947 मे बिहार सरकार द्वारा सिंदरी केमिकल एंड फर्टिलाइजर परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण किया गया था, भूमि का कुछ अंश एसीसी लिमिटेड सिंदरी सीमेंट वर्कर्स में भी निहित है,ग्रामीणों एवम मजदूरों द्वारा 25/11/2023 एसीसी सीमेंट के मुख्य द्वार के समीप अनिश्चित कालीन धारणा दिए हुए हैं । इन ग्रामीणों का मुख्य मांग निम्नलिखित । 1 विस्थापित, प्रभावित गांवों में सामाजिक एकीकरण कार्यक्रम के तहत बिजली पीने के लिए पानी स्थानियों के स्वास्थ्य के लिए अस्पताल की व्यवस्था ,एवं सड़क की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। 2 श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग झारखंड सरकार के अधिसूचना को अक्षरसह पालन करते हुए विस्थापितों प्रभावितों एवं मूल स्थानियों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 3 झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ने 20 विस्थापित ग्रामीण मजदूर को अभिलंब बहाल करते हुए बकाया राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करें। सहयोगी अजीत कुमार झा के साथ दिलीप कुमार मिश्रा।
Posted inJharkhand