पश्चिम बर्दवान जिला के कांकसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पानागढ़ के रेलपार इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की बीते 10 नवंबर को खून से सनी लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। वहीं इस मामले मे पुलिस ने करीब दो महीने बाद बड़ी सफलता हासिल की है, इस घटना के आरोप मे पुलिस ने उसी घर की एक महिला को गिरफ्तार किया। कांकसा थाने की पुलिस द्वारा उसे दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया. कांकसा थाना पुलिस ने पनागढ़ रेलपार में तीन लोगों की हत्या में शामिल होने के आरोप में सिमरन की चाची रिंकी विश्वकर्मा को मंगलवार रात पानागढ़ के सरदापल्ली से गिरफ्तार किया। बुधवार दोपहर को उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. बुधवार शाम पांच बजे कोर्ट के जज ने रिंकी बिस्वाकर्मा को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया जांच के दौरान पुलिस पता लगायेगी कि आखिरकार क्यों रिंकी ने तीनों की हत्या की या करवायी उल्लेखनीय है कि सिमरन और उसकी नानी तथा मौसेरे भाई को उसके घर में ही मौत के घाट उतार दिया गया था।
Posted inWEST BENGAL