एटक के बैनर तले विगत 26 दिसंबर से न्यू अकाशकिनारी कतरास में एसटीजी डेको आउटसोर्सिंग कर्मियों का एचपीसी वेतनमान और सुरक्षा संबंधी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी हैं।सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मियों की बातों को रखते हुए वोल्वो चालक छोटेलाल यादव ने बताया कि विगत कई दिनों से धरना जारी हैं।लेकिन,बीसीसीएल अथवा आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से वार्ता को लेकर अभी तक कोई पहल नहीं किया गया हैं।बल्कि,इसके विपरित धरना को विफल करने के लिए साजिश किया जा रहा हैं।चालीस सदस्यीय कमिटी के माध्यम से जिन लोगों को नियोजन मिला हैं।उन्हें जबरन डराने और धमकाने का भी प्रयास किया जा रहा हैं।उनका कहना हैं कि चालीस सदस्यीय गठित कमिटी और कम्पनी मजदूरों का शौषण करने का काम कर रही हैं।कमिटी और कंपनी मिलकर कर्मियों को बहला फुसला कर कार्य करवाना चाहती हैं।लेकिन,सभी कर्मियों का कहना हैं कि वे कंपनी के लिए काम करते हैं और उनका मालिक कंपनी हैं।इसलिए सीधे आउटसोर्सिंग कर्मी कंपनी के माध्यम से कार्य करना चाहते हैं।साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो गोविंदपुर एरिया 3 का चक्का जाम करेंगे और इस बीच किसी भी मजदूर को कुछ होता हैं तो इसकी पूरी जवाबदेही कमिटी और आउटसोर्सिंग कंपनी की होगी। उक्त मामले को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर चंद्रमा सिंह ने कहा कि सभी अपने ही लोग हैं और जल्दी ही बीच का रास्ता निकाला जाएगा।चूंकि,कार्य बंद रहने से सभी का नुकसान हो रहा हैं।यह बात और हैं कि कम्पनी का ज्यादा नुकसान हैं।लेकिन,मजदूरों का भी नुकसान हो रहा हैं।मजदूरों को बरगलाने का कार्य किया गया हैं।जिससे वे बहक गए हैं और इस प्रकार से धरना प्रदर्शन कर रहें हैं।जबकि,कार्य चलते हुए मांगों को रखा जा सकता हैं और जो भी समस्या हैं,उसको आपसी बातचीत से हल किया जा सकता हैं।जल्दी ही वार्ता कर कंपनी का कार्य शुरू करवाने का प्रयास किया जायेगा।मौके पर काफी संख्या में मजदूर मौजूद रहें।
Posted inJharkhand