जमुई जिला में तीन अनमोल रतन के रूप में पहचान बनाने वालों में एक हैं डॉ० नीरज साह, दूसरा डॉ० एस० एन० झा व तीसरा डॉ० एम० एस० परवाज। ये तीन अनमोल रतन गरीबों व असहाय के बीच हर पल उनके जरूरत मंद चीजों के लिए खड़े रहते देखा जा सकता है। तीन रतनों में एक डॉ० नीरज साह हड्डी रोग विशेषज्ञ के साथ समाजसेवी, दुसरा रतन डॉ० शंकर नाथ झा जिन्हें जमुई वासी डॉ० एस० एन० झा के नाम से जानते हैं वे शिशु रोग विशेषज्ञ के साथ समाजसेवी भी हैं, हालांकि कब गरीबों के लिए शंकर नाथ बन गये ना ही देवघर वासियों को तथा ना ही जमुई वासियों को पता चला, वहीं तीसरा रतन डॉ० एम० एस० परवाज जो एक किड़नी पर रहने पर भी गरीबों का इलाज के साथ समाज सेवा में ऐसे जुड़े कि कल यानी 2 जनवरी 2024 को लाइफ केयर वृद्धा आश्रम का उद्घाटन जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत सिद्धेश्वरी में कर रहे हैं। डॉ० समाज सेवी नीरज साह गरीबों, असहाय जरूरत मंदों के लिए कुबेर राजा साबित हुए, क्योकि पिछले 18 सालों से हमेशा बिना भेद भाव किए सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। वहीं जमुई जिला में इन्हें 93 प्रतिशत लोग मसीहा के रूप में जानते हैं। दूसरी ओर डॉ० एस० एन० झा जिनका पूरा नाम डॉ शंकर नाथ झा है जो सभ्य, ज्ञानी व पंडित परिवार में होते हुए जमुई जिले में मुसहर जाति को निचली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक पहुचाने कभी हार नही मानने वाले आज उस मुकाम पर पहुंच गए जहां सभी जगह एक ही चर्चा एक ही नाम जो शिशु रोग विशेषज्ञ के नाम से दुसरा समाज सेवी के नाम से और तीसरा नाम फिल्मकार, हिरो, डारेक्टर के रूप में। जिनकी एक फिल्म रिलीज हुई है “भागीरथ सेन्डमेन।” जिसके द्वारा उन्होंने लोगों तक प्रदर्शित किया कि नदियों की स्थिति कैसे हुई, किस कारण से हुई, उन्होंने अपनी लघु फ़िल्म के माध्यम से दर्शाया कि नदियों में बालु न रहने के कारण पानी के लिए गरीब से लेकर देवी देवता भी परेशान हैं। हालांकि इस फिल्म के प्रडुयुसर रहे डॉ० एम० एस० परवाज ने काफी मेहनत की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि नये साल 2024 में उनका योगदान कारवां क्या निरन्तर चलता रहेगा।
Posted inBihar