कारगिल विजय की रजत जयंती के उपलक्ष्य में जम्मू पहुंचा आर्मी एडवेंचर क्लब का माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट उड़ान अभियान मंगलवार को आसमान में करतब दिखाकर युवाओं में जोश भरेगा। माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट अभियान का आयोजन देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों के सम्मान में सेना की बाम्बे सैपर्स की ओर से किया जा रहा है। अभियान के सदस्य जम्मू में एयर शो करने के साथ अभियान के दौरान सीमित फ्लाई पोस्ट करते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ेंगे। अभियान में शामिल चार माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट रविवार को उत्तरी कमान मुख्यालय ऊधमपुर पहुंचे थे। इनमें दो फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट व दो पावर्ड हैंगग्लाइडर शामिल हैं। ये माइक्रो लाइट विमान लंबी दूरी की क्रास-कंट्री फार्मेशन में उड़ान भर रहे हैं। कमान मुख्यायल में अभियान के सदस्यों ने सेना की उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी से भेंट की थी। सोमवार को माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट अभियान में शामिल चार माइक्रो लाइट विमान जम्मू पहुंच गए।
Posted inNational