जी हां बी सी सी एल की व्यवस्था को लचर कहा जय भ्रष्ट कहा जय या कामचोर समझ में नहीं आता घटना झरिया के पोद्दारपाड़ा निवासी बुधन दत्त के साथ घटी है जिनकी दोबारी में लगभग 16 एकड़ 45 डिसमिल रैयत्ती जमीन के एवज में फर्जी कागजातों के आधार पर और बीसीसीएल प्रबंधन के कुछ अधिकारी ने मिली भगत से बाहरी और अनाधिकृत लोगों को नियोजन प्रदान कर नौकरी और मुआवजे का भी भुगतान कर दिया । इस मामले में बुधन दत्त के द्वारा वर्षों वर्ष कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद कोर्ट के द्वारा एल ए केश संख्या। 8/2013, 11/2013 ,9/2013, 56 / 2011 तथा सिविल अपील संख्या 56/ 2011, 11/2016, 32/19,33/19 द्वारा यह निर्णय दिया गया कि जिन कागजातों पर जमीन के मालिकाना हक का दावा पेश किया गया था, वो सभी फर्जी हैं और जमीन के वास्तविक मालिक पोद्दार पाड़ा निवासी बुधन दत्ता हैं। हद तो तब हो गई जब कोर्ट से आदेश आने के बाद से ही बुधन दत्त बीसीसीएल प्रबंधन का दरवाजा खटखटा रहे हैं । चाहे वह बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन हो या एरिया 9 के महाप्रबंधक का कार्यालय विकास भवन, बीसीसीएल के हर दफ्तर हर चौखट पर उन्होंने गुहार लगाई की फर्जी नियोजित व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाए और और उन्हें जमीन के बदले मुआवजा एवं नियोजन दिया जाए परंतु बीसीसीएल प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। बुधन दत्त के द्वारा अनुनय विनय, लिखित आवेदन यहां तक की रणधीर वर्मा चौक पर एक बार धरना प्रदर्शन भी दिया गया परंतु बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई उल्टे बुधन दत्त के इस संबंध में सवाल करने दफ्तर के बाबू से पूछताछ करने पर उन्हें प्रताड़ना एवं दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। अंत में मायूस होकर बुधन दत्ता आज अपने एक बेरोजगार तथा एक दिव्यांग पुत्र के साथ बस्टाकोला स्थित बीसीसीएल एरिया 9 कार्यालय विकास भवन के सामने धरने पर बैठ गए। बुधन दत्त का कहना है कि बरसों से बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा सिर्फ कार्रवाई के नाम पर मामले को टाला जा रहा है ।धरना के उपरांत आज भी बीसीसीएल के द्वारा सिर्फ यह कहकर बात टाल दी गई कि अब प्रबंधन लिखित कार्यवाही करेगा। बुधन दत्त का कहना है की बीसीसीएल के इस रवैया से वे बड़े निराश है उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनके साथ न्याय करने वाला कोई नहीं बड़े ही मायूस होकर वह कहते हैं कि अगर कार्यवाही नहीं की गई तो अगली बार वे बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में जाकर धरना देंगे। प्रस्तुत है सहयोगी मिथिलेश बाबा के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद बस्तकोला एरिया 9 से
Posted inJharkhand