आसनसोल के आनंदम आडिटोरियम मे कन्ज्युमर राईट आर्गनाइजेशन पश्चिम बंगाल शाखा के राज्य कमिटि के तरफ से राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। कन्ज्युमर राईट आर्गनाइजेशन पुरे देश के 22 राज्यों मे विस्तार कर चुकी है और किसी भी प्रकार के प्रताड़ित ग्राहक को निःशुल्क सहयोग कर उनको न्याय दिलाती है इस संस्था के द्वारा पुरे देश मे पाचं सौ से अधिक मामलो का निपटारा कर चुकी है पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष सुमित बनर्जी के नेतृत्व मे पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों मे सेवामुलक कार्य कर रही है आज के इस कार्यक्रम मे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने संस्था के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला ,संस्था कैसे आम आदमी तक सेवा कर सहयोग प्रदान करेगी ,कागजी दस्तावेज प्रमाण के रुप मे रहने पर ग्राहकों को मुआवजा तक दिलाई गई है यह संस्था की सबसे बड़ी उपलब्धि है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश कुटां ने कहा कि समाज के हरेक वर्ग को जोड़कर इसकी विशेषता से गलत तरीके से बेचने वाले को सुधारा जा सकता है। वही इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुमित बनर्जी ने बताया कि जन्म के पहले से बच्चा से लेकर हर व्यक्ति ग्राहक है कोई दवा, खाद्य पदार्थ, वस्त्र, शिक्षा ,यातायात से जुड़ा है अर्थात हर कोई यहाँ ग्राहक है सभी को अपनी ताकत को जानने की जरुरत है ताकि कोई भी व्यक्ति प्रताड़ित ना हो ।इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि डाक्टर प्रदीप मुखर्जी, डाक्टर जे पी सिन्हा, अधिवक्ता सौरव गांगुली, शिक्षक विधान चन्द्र महथा,रक्तवीर शिवम भगत,चंचल महन्ता सहित पुरुलिया, दुर्गापुर, बराकर, जामुड़िया, रानीगंज से पहुँच कर संस्था के बारे मे जाना और संस्था से जुड़ने का भरोसा दिलाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रदेश अध्यक्ष सुमित बनर्जी, प्रदेश संयोजक अरिजीत घोष, जिला अध्यक्ष सुपर्णा मुखर्जी, जिला उपाध्यक्ष शुभ्रा सुर,समीरन बोस,प्रशांत बनर्जी और पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Posted inWEST BENGAL