मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने शनिवार को मुंगेर के बैग पंचायत में मंगरा पोखर स्थित मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल का शिलान्यास याद किया। मंगरा पोखर सभा स्थल से ही रिमोर्ट के जरिएसदर अस्पताल में बने नए 100 बेड का प्री फैब्रिकेटेड और 32 बेड का पीकू वार्ड का भी उद्घाटन किया। सीएम ने बिहार को पिछड़ा राज्य बताते हुए फिर से सेंट्रल से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग छेड़ी है। साथ ही मुंगेर शहर की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने ललन सिंह को यहीं से एमपी बनने के लिए कहा था। नीतीश कुमार ने मौके पर कहा कि मुंगेर से हमारा पुराना रिश्ता रहा है। यह शहर बहुत पुराणिक है। सालों से मुंगेर के लोगों की डिमांड को देखते आए हैं। जब मुझे यहां मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव दिया गया तो मैंने कहा कि हम लोगों की सरकार केवल मेडिकल कॉलेज का निर्माण नहीं करती है बल्कि मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ अस्पताल की भी स्वीकृति साथ-साथ करती है। कहां की हमने पदाधिकारी को बताया कि जब तक आप लोग यहां मेडिकल कॉलेज के साथ अस्पताल को नहीं जोड़ेंगे तब तक हम शीलान्यास का कार्यकर्म नहीं बनाएंगे। जब दोबारा प्रस्ताव मेरे सामने मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का मिला तो मुझे खुशी हुई। उन्होंने कहा कि मुंगेर के सांसद और जादू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का धन्यवाद करते हैं कि उनके अथक प्रयास से यह काम पूरा हो पाया है। मैं मुंगेर में कब से घूमता आया हूं। यहां कितने पौरानी स्थल है। हम लोग बचपन से जानते हैं। एक भी मुंगेर का कोई इलाका है जो महत्वपूर्ण नहीं है। मुझे खुशी हुई जब हम लोगों ने ललन बाबू को कहा कि आप एमपी बनना चाहते हैं तो यहीं से बनिए। आप लोग हमेशा इनको ही एमपी बनाएं रखिएगा। कोई और क्या कहता है उसे सुना नहीं है उनका कहना ही काम है। स्वास्थ्य सचिव अमृत प्रत्यय से कहा कि मुंगेर शहर ऐतिहासिक व इसका क्षेत्र बहुत बड़ा है। अस्पताल में बनने वाले 630 बेड को बढ़कर और ज्यादा कर दीजिए। आगे बोले कि हम लोग सभी वर्ग के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जाति गणना के बाद हमने राज्य की मुख्य धारा से पीछेड़ गए गरीब वर्ग को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण बढ़ाया है। पहले जहां आरक्षण 60% था, उसे बढ़ाकर 75% कर दिया है। हर वर्ग चाहे वो अपर कास्ट हो यह फिर पिक्चर वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दलित आदिवासी मुस्लिम जाति सभी के विकास के लिए सरकार कार्य कर रही है। हम लोग हिंदू और मुस्लिम में कोई भेद नहीं करते हैं। हमारी सरकार ने विकास के लिए कृत संकल्पित है। हम लोग गरीब तत्व के लोगों के रोजगार के लिए दो लाख जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपए और घर बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपए की सहायता दे रहे हैं। कहां की सब जानते हैं ना कि बिहार की कितना पिछड़ा है। सब देख ही न रहे हैं। केंद्र सरकार अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे तो 2 साल के अंदर बिहार से गरीबी का उन्मूलं हो जाएगा। बिहार भी देश के अन्य राज्यों की तरह विकसित राज्यों में शामिल हो जाएगा। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी सभा को संबोधित किया। मौके पर जादू राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अलावा विधायक और महा गठबंधन के नेता मौजूद थे।
Posted inBihar