मुंगेर: कासिम बाजार थाना पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान लेमार्ट स्कूल के पास एक व्यक्ति को साइकिल पर प्लास्टिक का थैला हैंडल में टंगा कर बेलन बाजार की ओर जा रहा था जो पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास किया जहां पुलिस बल के सहयोग से पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना बताया है। झोला का विधिवत तलाशी के क्रम में पुलिस ने एक कार्रवाई, दो मैगजीन बरामद हुआ इस संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि मकससपुर निवासी राजेश कुमार का है।पकड़े गए व्यक्ति के निशानदेही पर राजेश कुमार को मकससपुर मोहल्ला से गिरफ्तार किया गया। जहां कासिम बाजार थाना पुलिस के द्वारा घर की विधिवत तलाशी लेने के दौरान 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है। कासिम बाजार थाना के थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि कासिम बाजार थाना पुलिस के द्वारा संध्या गस्ती के दौरान पुलिस ने लमार्ट स्कूल के समीप एक सायकील सवार व्यक्ति को जांच के दौरान पुलिस ने एक करवाइन एवं दो मैगजीन को बरामद किया है ।जहां गिरफ्तार साइकिल सवार के निशानीदेही पर पुलिस ने एक अन्य हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है । गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सजी घाट निवासी एरिक याफत के पुत्र मिस्टर याफत तथा कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यनारायण शर्मा के पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है।उन्होंने बताया कि कासिम बाजार थाना में आर्म्सएक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।
Posted inBihar