दिल्ली – तलाक का ऐलान फिर मारपीट का आरोप पारिवारिक विवाद के बीच 10 दिन में गौतम सिंघानिया…

रेमंड (Raymond) ग्रुप के चेयरमैन Gautam Singhania इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. दिवाली पार्टी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान किया था. इसके बाद पारिवारिक विवाद सड़क पर आ गया और इसमें कई नए-नए मोड़ आ रहे हैं. 58 साल के अरबपति कारोबारी गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के बीच जारी विवाद का असर Raymond के बिजनेस पर भी पड़ा है और बीते 10 दिन में ही कंपनी के मार्केट कैप में 1500 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है. रेमंड लिमिटेड का मार्केट कैप घटा Gautam Singhania और Nawaz Modi के बीच तलाक को लेकर जो विवाद चल रहा है, अब इसका असर रेंमड ग्रुप के शेयरों पर भी पड़ने लगा है. कंपनी का शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ 1667.20 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. बीते पांच दिनों में ही इस शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. Raymong Ltd Share में जारी गिरावट के चलते कंपनी की मार्केट वैल्यू भी घटी है और इसका मार्केट कैप करीब 1500 करोड़ रुपये कम होकर 11009 करोड़ रुपये रह गया है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *