जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से एनकाउंटर में शहीद हुए आगरा के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर आज उनके निवास पर पहुंचेगा. शुभम गुप्ता के शहीद होने की खबर मिलते ही ताज नगरी में शोक की लहर दौड़ गई. परिजन से लेकर शहर का हर शख्स गमजदा है. पिता बसंत गुप्ता ने रोते हुए बताया कि शुभम से दो दिन पहले फोन पर बात हुई थी. तब उसने कहा था कि एक काम बाकी है, उसे पूरा करने जल्द वापस आऊंगा. वहीं, शहीद कैप्टन के भाई ने रूंधे गले से शुभम गुप्ता के जन्मदिन पर हुई पार्टी किया. जिसमें लोगों ने कैप्टन को लंबी उम्र की दुआ दी थी. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. बता दें कि बीते 9 अक्टूबर को कैप्टन शुभम गुप्ता का जन्मदिन था. उस समय वो घर पर ही थे. उनके भाई की आंखों में आज भी शुभम के जन्मदिन की यादें तैर रही हैं. वो कहते हैं कि जन्मदिन पर पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था. होटल में धूमधाम से केक काटा गया था. सब लोगों ने दिल खोलकर शुभम को बधाई दी थी.
Posted inuttarpradesh