युवा एकता मंच एवं झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन की सयुंक्त बैठक में गुरुवार को मंच के अध्यक्ष शंभू पासवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में स्थानीय को नियोजन सहित अन्य मांगो पर एसटीजी आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा पूर्व में उच्च अधिकारियों के साथ मंच के साथ वार्ता का आश्वासन दिए जाने के बावजूद कोई पहल नही करने एवं कम्पनी के वादाखिलाफी के विरोध में आरपार की लड़ाई की घोषणा करते हुए आगामी 25 नवंबर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने का निर्णय लिया। विदित हो की मंच ने 16 नवंबर को एसटीजी आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर धरना पर बैठ थे। बीसीसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधक से वार्ता के पश्चात अनिश्चितकालीन चक्का जाम स्थगित किया गया था। बैठक में संरक्षक विक्की वर्मा,नन्हे अंसारी,चाँद प्रवेज,धर्मेंद्र पासवान,फिरोज खान, किशोर बाउरी, कपिल पासवान,रंजीत ठाकुर व अन्य थे।
Posted inJharkhand