भौरा – भौरा पुलिस ने जब मारा छापा तब हुवा बड़े पैमाने पर हो रहे कोयला तस्करी का खुलासा

भौरा – भौरा पुलिस ने जब मारा छापा तब हुवा बड़े पैमाने पर हो रहे कोयला तस्करी का खुलासा

Location bhowra amit kumar भौरा पुलिस ने जब मारा छापा तब हुवा बड़े पैमाने पर हो रहे कोयला तस्करी का खुलासा भौंरा ओपी क्षेत्र के जहाजटांड़ दामोदर नदी किनारे अहले सुबह छापामारी कर भौंरा ओपी पुलिस ने सौ बोरा से अधिक अवैध कोयला जब्त किया, जिसे पुलिस ने दो ट्रैक्टर पर लोड कराकर प्रबंधन को सौंप दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों और तस्करो में हड़कंप मच गया है. छापेमारी में भौंरा ओपी प्रभारी कंचन कुमारी, अनि विनय कुमार यादव, सअनि अमरेंद्र यादव दलबल के साथ मौजूद थे. बताते चले कि नदी पार बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में ग्रामीण प्रतिदिन भौंरा फोर ए पैच आउटसोर्सिंग परियोजना पहुंच कर स्थानीय कोयला चोर तस्कर गिरोह के सहयोग से आउटसोर्सिंग परियोजना में अवैध उत्खनन करते हैं. उसके बाद बोरो में भरकर साइकिल पर लोड कर भौंरा जहाजटांड़ नदी किनारे ले जाते हैं. उसके बाद नदी के रास्ते बोकारो जिला के अमलाबाद लेकर चले चले जाते हैं. बताया जाता है कि अमलाबाद में एक कोयला तस्कर अवैध कांटा घर खोल रखा है. जहां कोयला तस्कर ग्रामीणों से किलो के हिसाब से कोयला खरीद लेता है. उसके बाद रात में ट्रक पर लोड कर उसे बाहर भेज देता है. भौरा ओपी प्रभारी कंचन कुमारी द्वारा कोयला , दामोदर नदी से अवैध बालू उठाव, परिवहन, स्टॉक सहित अन्य अवैध कारोबार करने वाले पर लगातार कारवाई पर झरिया बिधायक समर्थक हरेंद्र यादव ने सराहना की हैं और प्रशासन से आग्रह किया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से विराम लगाया जाए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *