हजारीबाग – ग्राम सिझुवा के रमनीटांड़ मैदान में एक एक आम सभा का आयोजन किया गया

हजारीबाग – ग्राम सिझुवा के रमनीटांड़ मैदान में एक एक आम सभा का आयोजन किया गया

केरेडारी प्रखंड अंतर्गत पंचायत पचडा़ के ग्राम सिझुवा में अंचल अधिकारी का कार्यालय केरेडारी के द्वारा अपर समाहर्ता हजारीबाग के पत्रांक 1529 दिनांक 28/08/2021 के आलोक में ग्राम सिझुवा सीसीएल चंद्रगुप्त ओसीपी परियोजना के अंतर्गत पड़ने वाले वन भूमि/गैरमजुरआ जंगल झाड़ी भूमि का अपयोजन हेतु वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत प्रमाण पत्र एवं गैरमजुरआ जंगल झाड़ी भूमि का आनापति प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में ग्राम सिझुवा में आज दिनांक- 22/11/2022 दिन बुधवार को समय 11:00 बजे पूर्वाह्न में पचड़ा पंचायत के ग्राम सिझुवा के रमनीटांड़ मैदान में एक एक आम सभा का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम सिझुवा के ग्रामीणों एवं भूरैयतों ने हजारों की संख्या में उपस्थित होकर ग्राम सभा को बहिष्कार किया गया । इस ग्राम सभा को बहिष्कार करने का मुख्य कारण था कि भारत सरकार के भूमि अधिकरण अधिनियम-2013 के तहत हम सभी ग्रामीणों एवं भूरैयतों को लाभ दिया जाय । अन्यथा हम सभी भूरैयत एवं ग्रामीण ग्राम सभा को कभी नहीं होने देंगे । साथ हीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर यहां सीसीएल अपनी कोल परियोजना को खोलना चाहती है तो 2013 अधिनियम के तहत सारी सुविधाओं का लाभ देना होगा । इस ग्राम सभा में आम्रपाली चंद्रगुप्त परियोजना के महा प्रबंधक श्री अमरेश कुमार सिंह ने समय 2:00 बजे अपराह्न ग्राम सभा स्थल पर पहुंचे । जिसमें ग्राम सिझुवा के ग्रामीणों एवं भूरैयतों के द्वारा काफी विरोध किया गया । और सीसीएल के विरूध और महाप्रबंधक के विरूध नारेबाजी भी की गई । और ग्रामीणों के द्वारा यह भी कहा गया कि अभी तक महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह के द्वारा जो भी कहा गया है वह अधूरा रहा है उदाहरण स्वरूप ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिनांक 22/08/2023 को पचड़ा पंचायत भवन प्रांगण में ग्राम पचड़ा एवं सिझुवा के ग्रामीणों के सहयोग से सीसीएल के द्वारा मिलने वाला लाभ के बारे में महाप्रबंधक से जानकारी हेतु एक बैठक बुलाई गई थी । जिसमें महाप्रबंधक के द्वारा अस्वशत किया गया था कि ग्राम पचड़ा एवं सिझुवा के ग्रामीणों एवं भूरैयतों को 15 दिन के अंदर 2013 अधिनियम के तहत मिलने वाले मुआवजा एवं लाभ का लिखित कॉपी आप सभी ग्रामीणों को उपलब्ध करा देंगे । लेकिन अभी तक वह कार्य अधूरा रहा है इस तरह की कई ऐसी बातें महाप्रबंधक के द्वारा बताई गई है लेकिन अभी तक महाप्रबंधक के द्वारा पहल नहीं किया गया है । ठीक उसी तरह एमडीयो के महाप्रबंधक आरएस यादव के द्वारा भी कह गए बातों को ग्रामीणों ने अधूरा बताया है । जिसके कारण ग्रामीणों एवं भूरैयतों ने उग्र होकर एमडीयो सुशी इंफ्रा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक आरएस यादव और आम्रपाली-चंद्रगुप्त के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह को लगभग 4 घंटे तक ग्रामीणों ने अपने कब्जे में रखा । और ग्रामीणों ने कहां की आप दोनों महाप्रबंधक जब तक इस ग्राम सभा को स्थगित करने की अपना हस्ताक्षर नहीं बनाते हैं तब तक आपको यहां से जाने नहीं देंगे । अंततः आम्रपाली-चंद्रगुप्त के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह और सुशी इंफ्रा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक आरएस यादव ने इस ग्राम सभा को स्थगित कर लिखित हस्ताक्षर बनाया उसके बाद ग्रामीणों ने यहां से जाने की अनुमति दी ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *