धनबाद : खबर का हुआ असर धनबाद जिले के कालूबथान ओपी अंतर्गत सीएमआर भट्टे में धनबाद से आए टीम द्वारा छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान हजारों टन कोयला जप्त किया गया है। जहां से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं भट्ठे में काम कर रहे बलराम राम ने बताया की पिछले 23 वर्षों से अशोक महतो के यहां काम कर रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी बताया की मैनेज के लिए रमेश मंडल का बात बड़ा बाबू से हो चुका है। अब सवाल उठता है कि रमेश मंडल कौन है,और यह कोयला चोर को बड़ा बाबू से बात करने का हिम्मत कहां से मिला। हालांकि इतने बड़े पैमाने पर यहां अवैध कोयले का खेल चल रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस के पास नहीं थी। धनबाद से आए टीम ने छापेमारी कर पूरे मामले को उजागर कर दिया।अब देखना है आगे फिर से यह भट्टा चालू होगा या ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा, क्योंकि इससे पहले भी कई बार यहां से अवैध कोयला प्रशासन प्राप्त कर चुके हैं. क्षेत्र मे अवेध् कोयला कारोबार करने वाले को जिला खनन टास्क फोर्स का डर नही हैं स्थानीय स्तर पर मैनेज कर चला रहे थे बड़े पैमाने पर अवेध कोयला कारोबार.
Posted inJharkhand