मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा की गाड़ी से बिहार के मधुबनी जिले में कुचलकर मां-बेटी सहित तीन लोगों के मौत के मामले की जांच में पुलिस दूसरे दिन बुधवार को भी खाली हाथ है। पुलिस ने पूरे दिन जांच के नाम पर कुछ नहीं किया। गाड़ी से उतरकर उसपर सवार चार लोग जिस तरह दो बाइक से भागे, उस बारे में भी उसने कोई जांच नहीं की। इसके प्रत्यक्षदर्शी किसी से भी पूछताछ नहीं की गई। पुलिस केवल मृतका और उसकी बच्ची के दाह-संस्कार को लेकर नजर बनाए हुए थी, ताकि किसी तरह की विधि व्यवस्था खराब न हो। केस का आइओ पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार को बनाया गया है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की फारेंसिंक जांच कराएगी। जांच में उन टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा, जहां से गाड़ी गुजरी होगी