केरेडारी प्रखंड अंतर्गत पंचायत पचडा़ में आस्था का महापर्व छठ पूजा के दिन लगातार विगत 20 वर्षों से पंचायत पचडा़ के माननीय मुखिया सह कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव माननीय “श्री महेश प्रसाद साव” ने धर्म के प्रति कभी पीछे मूड़ कर नहीं देखे । प्रत्येक धार्मिक कार्यक्रमों मे बढ़ चढ़ कर भाग लेना,निजी खर्चो से धार्मिक कार्यक्रमों मे भंडारा का आयोजन करना,प्रत्येक वर्ष छठ पूजा में पूजन सामग्री जैसे:- पीतल का लोटा में अर्घ दूध के साथ सभी छठव्रतियों को वितरण करना,वस्त्र वितरण करना,सूप वितरण करना,नारियल वितरण करना,पीतल का आरती थाली में घी दिया-बत्ती के साथ-साथ क्विंटल भर दूध लगातार पुरे पचड़ा पंचायत में छठी मैया के नाम चढ़ावा चढ़ाते व वितरण करते या रहे हैं । और छठ मैया से विनम्र प्रार्थना कर अस्तचआगामी देव,सूर्य देव,भास्कर देव,यादित्यमल देव,दीनानाथ देव,दिनकर देव इन छः नामों से छठ मैया जाने जाते हैं । इस क्षेत्र के सभी क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुवे,सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते हैं ।
Posted inJharkhand
हजारीबाग – कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव माननीय “श्री महेश प्रसाद साव” ने धर्म के प्रति कभी पीछे..
