छठ महापर्व पावन पवित्र पूजा के रूप में हिन्दू से लेकर मुसलमान भाई भी मनाते हैं, जमुई जिला के जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं समाज सेवी डा० निरज साह जो जमुई जिले का दान वीर कहे जाते हैं, अपने किलिनिक में आए मरीजों को इलाज में छुट देने से लेकर दिन दुखियों को मदद करते हैं, छठ पर्व में लक्ष्मीपुर प्रखंड के गौड़ में छठ वर्ती के बिच साड़ी धोती, फल सामग्री वितरण किया गया, मिडिया के बातचीत में डा० निरज साह ने कहा कि पिछले18 सालो से समाज सेवा कर रहे हैं और हमें बहुत अच्छा खुशी शकुन मिलता है, छठ मईया के कृपा से मुझे यह सोभाग्य मिला कि आज में समाज के लिए कुछ कर पा रहे हैं! वही झाझा इमरजेंसी हॉस्पिटल के तरफ से हॉस्पिटल परिसर में छठ पर्व के शुभ अवसर पर छठ वर्तीतियों के लिए निशुल्क फल वितरण किया गया, इमरजेंसी हॉस्पिटल के डारेक्टर चिकू ने कहा कि हमारे यहां सदियों से परम्परा है कि गरीबों को मदद करे , शकुन महसुस होता इस पावन छठ पर्व में निस्सहाय गरीब छठ वर्तितियों को फल फूल अन्य सामग्री मदद कर शांति महसूस कर रहे हैं साथ में झाझा इमरजेसी हॉस्पिटल के डारेक्टर ने कहा हमारे यहा इमरजेंसी सेवा24 घंटा उपलब्ध है, गरीब निस्सहाय लाचार के लिए हमेशा मदद के लिए तैयार हैं, ऑक्सीजन आईसीयू से लेकर नवजात शिशुओं के लिए विशेष व्यवस्था है
Posted inBihar