बल्लभपुर में खेल संस्कृत विभाग की ओर से नोखा और फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें धनवाद मोगमा एथलेटिक क्लब और बांकुरा के बीच फाइनल में जमकर मुकाबला हुआ। जिसमें मोगमा एथलेटिक क्लब ने बांकुड़ा को एक गोल से हराकर विजय रहे। इस अवसर पर विशेष अतिथि आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि फुटबॉल खेल के प्रति इस ग्रामीण अंचल में जो लोकप्रियता देखी जा रही है। जो गुस्सा है मेरी शुभकामनाएं है कि यहां के यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर खेल को खेलेंगे दूसरी ओर उन्होंने विश्व कप क्रिकेट को लेकर कहा कि हमारे देश के खिलाड़ियों ने वह करके दिखाया है जिसे दुनिया देख रही है एक के बाद एक रिकॉर्ड को तोड़ा गया और कल बहुत ही रोमांटिक खेल होगी। राज्य की सरकार प्रत्येक क्षेत्र में सामूहिक विकास का काम कर रही है चाहे वह खेल का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य एवं शिक्षा का क्षेत्र। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सभापति विश्वनाथ बावरी ने कहा कि पूरे राज्य में खेल कूद को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम गंजू में इस प्रकार की टूर्नामेंट का आयोजन की जा रही है। तृणमुल के वरिष्ठ नेता अभिजीत घटक ने कहा कि पश्चिम बंगाल का लोकप्रिय खेल फुटबॉल है। जिसे आज भी हम लोग ग्रामीण अंचल में उत्साह पूर्वक खेल को देखने के लिए लोग आते हैं। मनोरंजन के साथ-साथ फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिसमें शारीरिक मानसिक विकास होती है। संयोजन करता की ओर से प्रधान सिधान मंडल ने कहा काफी प्रयास के बाद इस प्रकार की खेल का आयोजन संभव हुआ है। खेल संस्कृति के प्रति सरकार की सहयोग की वजह से ही संभव हो सका है इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आदिवासी नित्य संगीत प्रमुख था।
Posted inWEST BENGAL