झाझा नगर परिषद् क्षेत्र वार्ड नम्बर एक के रहने वाले इनामुल अंसारी पिता फारुक अंसारी बेजलपुरा साईकिल से ट्यूशन पढ़ कर घर वापस जा रहा था, बस स्टेड्र झाझा के पास एक अज्ञात टोटो ने जोरदार धक्का मारते हुए भाग गया 112 पुलिस गाड़ी ने तुरंत घायल विधार्थी को रेफरल अस्पताल झाझा पहुंचाया, टोटो संघ चालक के अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि आज से हम टोटो से प्रचार करवा रहें, जो टोटो चालक टोटो चलाना चाहते हैं उसे आधार कार्ड, अपना मोबाईल नम्बर टोटो संघ में जमा करना होगा नही करने पर आप टोटो नही चला सकतें हैं, संघ के अध्यक्ष ने कहा कि थाना अध्यक्ष से निवेदन है कि जो टोटो चालक इस नियम को पालन नही करते हैं उस टोटो को अपने कब्जे में ले सकते हैं, क्योकि बिना पहचान पत्र के टोटो चालक टोटो चलाएगें और धक्का मारेगें तो उसकी पहचान कैसे होगी, इधर रेफरल अस्पताल में कार्यरत डाक्टर नवाव ने प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया है, क्योकि घायल विधार्थी के कमर में एवं सर में काफी चोट लगी है, टोटो एवं टोटो चालको पर केसे और कब लगाम लगे, इसके लिए थाना अध्यक्ष, झाझा नगर परिषद् क्या निर्णय लेती है देखने वाली बात है
Posted inBihar