https://youtu.be/coLuJFmBQmg?si=QnahtZCbukD1DUA- पिछले तीन दिन पूर्व हमारे चैनल ने स्वच्छ भारत देश में कचरे का अंबार का एक खबर प्रमुखता से दिखाया था। इसके बाद खबर का सीधा असर देखा गया। दरअसल हम लोगों ने दिखाया था एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत डूमरकुंडा उत्तर पंचायत में हर और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जहां बीसीसीएल या ग्राम पंचायत दोनों में से कौन गंदगी का साफ कराएगा इस मामले पर पेच फंसा हुआ था। क्षेत्रीय लोग गंदगी से परेशान होकर दोनों ही दरवाजे खटखटाते रहे। इधर बीसीसीएल और ग्राम पंचायत सफाई के मामले को एक दूसरे पर टालते रहे। सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का अंबार पूरे क्षेत्र में फैलता गया। गंदगी डस्टबिन से ओवरफ्लो होकर सड़कों पर लोगों के घरों में प्रवेश करने लगा। बच्चों एवं बुजुर्गों में स्वास्थ्य संबंधी बीमारी फैलने लगा। इसके बाद हमारे चैनल ने इस खबर को प्रमुखता से लिया। और तीन दिनों में ही पंचायती स्तर से सफाई अभियान जारी कर दिया गया। जिसे क्षेत्रवासी हमारे चैनल को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दिया।
Posted inJharkhand