महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में की गई टिप्पणी का भारतीय जनता पार्टी द्वारा विरोध जारी है। हालांकि नीतीश कुमार ने बुधवार को सार्वजनिक तौर पर अपने बयान को लेकर माफी भी मांग ली है लेकिन इसके बावजूद विपक्ष इस मुद्दे को हवा दे रहा है। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को विपक्ष के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है। इसी क्रम में रामगढ़ विधानसभा के भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा की नीतीश कुमार के माफी मांगने से कुछ नहीं होगा। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए और राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। जी हां राजनीतिक से संन्यास ले और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें मुख्यमंत्री का बयान माफी योग्य नहीं है। नीतीश कुमार मानसिक का संतुलन खो चुके हैं। इनके गलत बयान से बिहार ही नहीं पूरे देश की महिलाओं को नाराजगी है। बिहार के करोड़ों लोग जो दुसरे प्रांतों में रह रहे हैं वहा लोग बिहार वासियों को मुख्यमंत्री का बयान सुना कर शर्मिंदगी कर रहे हैं। बिहार का मुख्यमंत्री शर्मनाक व निंदनीय भाषा का प्रयोग किए हैं। हम बिहार वासी दूसरे प्रदेशों में कैसे सीना चौड़ा करने लायक रहेंगे मुख्यमंत्री के इस घटिया बयान से पूरा महिला समाज के साथ-साथ युवा वर्ग के अलावे देश मर्माहत है।
Posted inBihar