पश्चिम बर्दवान जिला के कांकसा क्षेत्र अंतर्गत बसुधा इलाके में कुछ दिनों से खेती की जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी काटने और उसके नीचे से बालू निकाल कर तस्करी करने का आरोप शुवेंदु मंडल नाम के शख्स पर लगाया गया है.इसको लेकर स्थानीय लोगों और भाजपा नेतृत्व ने प्रशासन से शिकायत की है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.आखिरकार इलाके के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बालू लदे ट्रैक्टर को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि शुवेंदु मंडल नाम का शख्स जेसीबी से अवैध रूप से मिट्टी काट रहा है और उसके नीचे से बालू निकालकर तस्करी कर रहा है.इसकी जानकारी देने के बाद भी प्रशासन के तरफ से कोई समाधान नहीं मिल रहा है.इसलिए मजबूर होकर उन्होंने बालू लदा ट्रैक्टर को रोक कर विरोध किया. उनका शिकायत है कि राज्य सरकार ने गांव की सभी कच्ची सड़कें बना दी हैं.उस ढलाई सड़क पर अवैध बालू तस्करी के लिए प्रयुक्त जेसीबी वाहनों के चलने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है.वही इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि घटना की खबर पाकर जब समाचार संकलन करने मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तो कैमरा देखकर ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से भाग गया. वही इसको लेकर कांकसा ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और कांकसा पंचायत समिति के अध्यक्ष भवानी भट्टाचार्य ने कहा कि अगर कोई अवैध गतिविधि होगी, तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।
Posted inNational