भारत विकास परिषद की ओर से रानीगंज के कुंमारबाजार स्थित योगानंद आश्रम में आयोजित संगोष्ठी में जरूरतमंद लोगों के बीच दवा वितरित,बच्चों में बिस्कुट, मिठाई,पटाखा एवं वॉइसलेस संस्था के पशु एवं जानवरों के लिए दवा दी गई। सभा को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि भारत विकास परिषद रानीगंज के संदर्भ में यही कहा जा सकता है कि यह संस्था भी रामकृष्ण मिशन की तरह सेवा के क्षेत्र में अहम् भूमिका निभा रही है। जीव प्राणी के लिए जिस प्रकार से परिषद की ओर से दवा वितरण का कार्य की गई है। यह भी एक महत्वपूर्ण सेवा कार्य है । मानव जीवन भी एक चक्र में चलती है। यह भंग होने से अनेको प्रकार की असुविधाओं का सामना मनुष्य को करना पड़ रहा है। मनुष्य के जीवन मे जीव जंतु पेड़ पौधे सभी का महत्व है। इस मौके पर स्वामी सुब्रतोनंद जी महाराज ने कहा कि मानव अथवा प्राणी सेवा सभी का कोई विकल्प नहीं है ।इस सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। अध्यक्ष भारत विकास परिषद के प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि इस संस्था को बड़े ही सुंदर ढंग से शिच कर हमारे पूर्वज्जो ने बनाई है। और इसका एक ही उद्देश्य है सेवा। प्रत्येक त्यौहार के समय हम लोग इस प्रकार के कार्यक्रम को करते हैं। संयोजन करता हूं की ओर से प्रदीप कुमार पवन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं अतिथियों का स्वागत किया। और कहां की संस्थापक स्वर्गीय रामावतार बाजोरिया जी ने इस संस्था को रानीगंज में स्थापित किए थे। हम लोग उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को पूरा करने का प्रयास करते हैं।
Posted inWEST BENGAL